कांग्रेस में नहीं है नरेंद्र मोदी को हराने की क्षमता: असादुद्दीन ओवैसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2018

हैदराबाद। एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि सभी गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा दलों को एक साथ आने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि तेलंगाना की जीत को आगे बढ़ाते हुए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव सभी ऐसे दलों को एक मंच पर लाएंगे ताकि भाजपा को हराया जा सके। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की कांग्रेस की क्षमता को लेकर उन्हें ‘संदेह’ है।

इसे भी पढ़ें: 2014 की हार से हमने सीखा, राहुल बोले- मोदी ने सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा को हराना हम सब का जिम्मा है। कांग्रेस इस देश के लिए विकल्प नहीं है। अगर भाजपा को हराना है और नरेंद्र मोदी को 2019 में प्रधानमंत्री बनने से रोकना है तो गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा नेताओं को आगे आना होगा। उनके पास (कांग्रेस) क्षमता नहीं है।’ ओवैसी ने दावा किया कि तेलंगाना और हैदराबाद के लोगों ने चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की अवसरवादी, विभाजनकारी तथा सांप्रदायिक राजनीति को खारिज कर दिया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress