बिजली बिल को लेकर की गई आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय समिति

By दिनेश शुक्ल | Jan 04, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुँवा निवासी मुनेंद्र राजपूत की आत्महत्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है। मुनेंद्र राजपूत ने भारी भरकम बिजली बिल व उसकी वसूली को लेकर बिजली अफसरों की प्रताड़ना एवं अपमानजनक व्यवहार पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिए गए संज्ञान के बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने समिति के सदस्यों को उक्त संबंध में पत्र जारी किया है।  

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बने बी.आर. नायडू

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सिंह सलूजा ने बताया है कि घटना की जांच हेतु समिति में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा को शामिल किया गया है। यह समिति घटना स्थल पर जाकर तथा मृतक के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के स्थानीय विधायकगण भी जांच समिति के सदस्यों के साथ उपस्थित रहेंगे।  यहां यह उल्लेखनीय है कि मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरे मरने के बाद मेरे शव को अधिकारियों को सौंप देना, ताकि वे शव के अंग-अंग बेचकर अपने बकाये बिजली बिल की वसूली कर सकें।

प्रमुख खबरें

Iran President Helicopter Crash | इरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री भी नहीं बचे

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे

मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 27 लोगों की मौत