कांग्रेस ने की दलित हत्या की घटना को लेकर तीन सदस्यीय जाँच कमेटी गठित

By दिनेश शुक्ल | Nov 06, 2020

भोपाल। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चैयरमेन सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है। गठित जाँच कमेटी में मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर, पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस अजा.विभाग, देवीदीन (कल्लन ) अहिवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है। एक दिन पहले छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते रात करीब 10.30 बजे गाँव के कुछ दबंगों ने ग्राम पठिया निवासी रखुआ अहिरवार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थीृ। मृतक के पुत्र ने दंबगों को भाजपा का संरक्षण होना बताया था। 

प्रमुख खबरें

Bihar में अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य:मुख्यमंत्री

Nightclub में आग लगने की घटना के बाद PM Modi ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की

Alaska-Canada Border के निकट शक्तिशाली भूकंप, किसी तरह के नुकसान की नहीं मिली खबर

Goa के क्लब में आधी रात को आग लगने से तीन महिलाओं समेत 23 लोगों की मौत