कांग्रेस ने गुजरात, गोवा और पुडुचेरी के लिए समितियां गठित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात, गोवा और पुडुचेरी के लिए समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति सहित कई समितियों का गठन किया है जिनमें राज्यों से जुड़े पार्टी के तकरीबन सभी वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान की। कांग्रेस ने गुजरात के लिए 36 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी राजीव सातव हैं। इसमें अहमद पटेल, मधुसूधन मिस्त्री, शक्ति सिंह गोहिल, परेश धनानी तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को स्थान मिला है।

 

इसके साथ ही गुजरात के लिए 28 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, 43 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 29 सदस्यीय प्रचार समिति, 17 सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति, नौ सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति और 24 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का गठन किया गया है। कांग्रेस ने गोवा के लिए 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, नौ सदस्यीय समन्वय समिति, 24 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 16 सदस्यीय प्रचार समिति और आठ सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति का गठन किया है।


यह भी पढ़ें: CBI vs ममता मामले में CM को मिला विपक्ष का समर्थन, कहा- संस्थाओं से उठा भरोसा

 

पुडुचेरी के लिए 21 सदस्यीय समन्वय समिति, 15 सदस्यीय समन्वय समिति, 26 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 25 सदस्यीय प्रचार समिति, 26 सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति और पांच सदस्यीय चुनाव प्रबंधन टीम का गठन किया गया है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए 15 उपाध्यक्षों, 18 महासचिवों, 68 सचिवों की नियुक्त करने के साथ ही कार्यकारी समिति का गठन किया गया है जिसमें 11 सदस्य, 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे तथा राज्य इकाई के सभी आनुषांगिक संगठनों के प्रमुख इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम