कांग्रेस ने मुफ्त बिजली का वादा किया था, कर्नाटक भाजपा सांसद ने कहा- 1 जून से बिल न दें

By अभिनय आकाश | May 25, 2023

मैसूर के सांसद और भाजपा नेता प्रताप सिम्हा ने कर्नाटक में सत्ता में आने पर हर घर को मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस के वादे का हवाला देते हुए लोगों से 1 जून से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के लिए कहा, अगर उनकी खपत 200 यूनिट से कम थी। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। जब कांग्रेस ने कर्नाटक में 135 सीटें जीतकर भाजपा को बाहर कर दिया और सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तो पार्टी ने अपनी सभी गारंटियों को जल्द ही लागू करने का वादा किया।

इसे भी पढ़ें: 'नकारात्मक राजनीति कर रही कांग्रेस', अमित शाह बोले- 300 से ज्यादा सीटों के साथ 2024 में आएंगे मोदी

अब भाजपा ने नई सरकार को बिना किसी शर्त के योजनाओं को लागू करने के लिए एक जून तक का समय दिया है। अगले माह तक मुफ्त बिजली योजना लागू नहीं हुई तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी। भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने घोषणा की कि वह मुफ्त बिजली योजना को लागू करने की मांग को लेकर मैसूरु-कोडागु क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर खपत अधिक है तो पहले 200 यूनिट को फ्री माना जाए और केवल अंतर की राशि का भुगतान किया जाए। 

प्रमुख खबरें

भारतीय महिला और पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

Trinidad And Tobago के प्रधानमंत्री ने किया खुलासा, जून में होने वाले T20 World Cup को मिली आतंकवादी धमकी

Agra में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो होमगार्ड की मौत, एक की हालत गंभीर

Mumbai की छह लोकसभा सीटों पर क्या सत्तारुढ़ Shivsena-BJP-NCP के लिए इस बार फँस गया है मामला?