कर्नाटक चुनाव जीतने को व्याकुल हो रही है कांग्रेस: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2018

बेंगलूरू। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव ‘अलोकतांत्रिक’ तरीके से जीतना चाहती है तथा ‘मतदाता पहचानपत्र मामले’ से उसकी व्याकुलता पता चलती है। राज्य में 12 मई को होने जा रहे चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान को सम्पन्न करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा अपने बूते पर सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा कि भाजपा 224 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 130 सीटें जीतेगी तथा किसी अन्य पार्टी के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतना चाहती है ... पिछले तीन दिन में हुए घटनाक्रम से भारत भर में वे लोग सदमे में हैं जो लोकतंत्र की मजबूती को लेकर चिंतित रहते हैं।’’ 

 

उन्होंने यह बात यहां एक फ्लैट में फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद होने की घटना का उल्लेख करते हुए कही। ।पूरे राज्य का व्यापक दौरा करने वाले शाह यहां संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बादामी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बादामी के साथ साथ मैसूरू की चामुण्डेश्वरी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिस प्रकार से एक फ्लैट में फर्जी मतदाता कार्ड बन रहे थे ... जिस प्रकार से मतदाताओं को शामिल करने के लिए आवेदनपत्रों के काउंटरफॉयल पाये गये, जिस प्रकार वहां कलर प्रिंटर एवं कंप्यूटर पाये गये , इससे पता चलता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कितनी व्याकुल है।’’

 

शाह ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करेंगे (भाजपा के सत्ता में आने की स्थिति में)। उन्होंने कहा कि खनन व्यवसायी जनार्दन रेड्डी का भाजपा से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैंने जो कह दिया, वह अंतिम (बात) है।’ रेड्डी अवैध खनन मामले में आरोपी हैं। कांग्रेस पर रेड्डी बंधुओं .. जी सोमशेखर रेड्डी और जी करूणाकर रेड्डी एवं उनके सहयोगियों को चुनाव में उतारने के लिए भाजपा पर हमला करती रही है। 

प्रमुख खबरें

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला