सिंधिया को किसान नेता के रूप में पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

इंदौर। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार तीखा हमला बोल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले महीने किसानों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के प्रमुख विपक्षी दल द्वारा सिंधिया को किसान नेता के रूप में पेश किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। झा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश का किसान अहिंसा का पुजारी है। लेकिन कांग्रेस ने पिछले महीने (किसान आंदोलन के दौरान) किसानों को भड़काकर उन्हें हिंसक बनाने की कोशिश की। ऐसे में यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सिंधिया को किसान नेता बनाने की कवायद में जुटी है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूबे में किसानों के एकमात्र नेता और अन्नदाताओं के सच्चे हमदर्द हैं।’’ पेड न्यूज को लेकर चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के जन सम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में पूछे गए सवालों पर झा ने यह कहते हुए टिप्पणी से इंकार कर दिया कि यह प्रकरण फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। लिहाजा इस सिलसिले में उनका कुछ कहना उचित नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हालिया आतंकी हमले की निंदा करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वारदात के जरिये लोगों की आस्था पर प्रहार किया गया है और नरेंद्र मोदी सरकार इससे जुड़े आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगी।

 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा