कांग्रेस ने राज्यसभा के सभी पार्टी सांसदों को जारी किया व्हिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वह आज पूर्वाह्न 11 बजे पूरी ताकत के साथ सदन में उपस्थित होकर पार्टी के रूख का समर्थन करें। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी कांग्रेस नेकुछ ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है, इसलिए सांसदों को व्हिप जारी कियागया है। यह व्हिप कल रात जारी किया गया।

कांग्रेस पीएनबी घोटाला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं इराक में39 भारतीयों की मौत का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है। इराक में भारतीयों की मौतपर सदन को कथित रूप से ‘‘ गुमराह’’ करने के मामले में कांग्रेस के कुछ सांसदों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिये भी नोटिस दिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की संभवत: आज सुबह एक बैठक भी होगी।

प्रमुख खबरें

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल