Odisha Assembly Election से पहले कांग्रेस के खरियार विधायक अधिराज मोहन ने पार्टी छोड़ दी

By रेनू तिवारी | Mar 20, 2024

विधानसभा चुनाव 2024: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, खरियार विधायक अधिराज मोहन पाणिग्रही ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया। ऐसी व्यापक अटकलें हैं कि पाणिग्रही सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) में शामिल हो सकते हैं। नुआपाड़ा जिले के खरियार से विधायक पाणिग्रही ने अपना इस्तीफा राज्य पार्टी प्रमुख शरत पटनायक को भेजा।

 

इसे भी पढ़ें: Snake Venom Case: सांप का जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव के बाद नोएडा पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच तेज


अधिराज मोहन ने कांग्रेस छोड़ी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने इस्तीफे में विधायक ने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है. "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि, मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे 25 वर्षों तक देश और अपने राज्य की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। जोश और समर्पण के साथ। कृपया मेरे इस्तीफे पर विचार करें और स्वीकार करें, इससे मुझे और आपकी पार्टी को खुशी होगी,'' उन्होंने पटनायक को लिखे एक पत्र में कहा। गौरतलब है कि 2014 और 2019 दोनों चुनावों में बीजद को खरियार विधानसभा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा था।


ओडिशा विधानसभा चुनाव

ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 मई से चार चरणों में मतदान होगा, इसकी घोषणा हो चुकी है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा। , दूसरा चरण 20 मई, तीसरा चरण 25 मई और चौथा चरण 1 जून को होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 | आसनसोल सीट पर क्या जीत पाएंगे शत्रुघ्न सिन्हा? तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा- अक्षरा आएं या पवन.. मुझे कोई दिक्कत नहीं


2019 में, भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटें जीतीं और 38.4 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। बीजू जनता दल ने 42.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 12 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 1 सीट जीत सकी और 13.4 प्रतिशत वोट हासिल कर सकी।



प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रन से दी मात, विराट कोहली और पाटीदार ने खेली अर्धशतकीय पारी

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत