मप्र के सिंगरौली में भाजपा विधायक के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और जाति आधारित टिप्पणी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देवसर से विधायक मेश्राम ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा के खिलाफ 21 सितंबर को वैधन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है।

नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते ने कहा कि मिश्रा के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मिश्रा के खिलाफ पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मिश्रा को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिश्रा की कथित टिप्पणी का एक वीडियो 12 सितंबर को सामने आया था, जिसके बाद प्रदर्शन हुआ था।

भाजपा नेताओं ने जहां पुलिस की सराहना की और कहा कि किसी को भी जाति आधारित अपशब्दों का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने विरोध जताते हुए दावा किया कि दबाव बनाने के लिए एक राजनीतिक टिप्पणी को जानबूझकर जाति से जोड़ा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद