राजधानी भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल पर कांग्रेस नेता ने दिया 1 किलो प्याज मुफ्त

By सुयश भट्ट | Jul 01, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई के विरोध में गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पेट्रोल पंप पर पहुंचे और ‘महंगाई डायन खाए जात’ गाने पर भी खूब थिरके। इसके साथ 1 लीटर पेट्रोल लेने वाले वाहन मालिक को एक किलो प्याज मुफ्त बांटे। बता दें कि करोंद स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल-डीजल लेने वालों लोगों को प्याज मुफ्त बांट रहे थे। प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज शुक्ला ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के अलावा अब सरकार खाद्य पदार्थों की कीमतों को भी रोजाना बढ़ा रही है। देखा जा रहा है कि आटा, तेल, चावल, शक्कर के दाम पहले से आसमान छू रहे हैं, लेकिन अब आलू-प्याज भी गरीब थाली से गायब हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज ने डॉक्टरों का किया सम्मान, कोरोना में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि 

दरअसल भोपाल में पेट्रोल 107 रुपए के पार एवं डीजल 98 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार की कमर टूट रही है। इस प्रदर्शन के दौरान दीपक दीवान, नेपाल ठाकुर, रंजना शर्मा, महेश मेहरा, राजेश पवार, राहुल सेन, बलराम ठाकुर, ऋषभ शुक्ला सागर कर्ण, विक्की पांडे, बसंत बिहारे, प्रदीप चौरसिया, सुनील उरे आदि मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Iranian President Ebrahim Raisi Death | भारत ईरान के साथ खड़ा है, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के निधन पर शोक जताया

PM Modi ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया

लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में वोटिंग जारी, अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर सहित तमाम सितारों ने डाला अपना वोट

Som Pradosh Vrat 2024: सोम प्रदोष व्रत से होती है मनचाही इच्छा पूरी