मुख्यमंत्री शिवराज ने डॉक्टरों का किया सम्मान, कोरोना में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

Award for doctors
सुयश भट्ट । Jul 1 2021 1:37PM

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की। सीएम ने हाथ जोड़कर शीश झुकाकर डॉक्टर्स का आभार जताया। इस दौरान डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।

भोपाल। राजधानी भोपाल में डॉक्टर्स डे पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों का सम्मान किया। भोपाल के मिंटो हॉल में हुए सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों को श्रद्धांजलि भी दी।

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की। सीएम ने हाथ जोड़कर शीश झुकाकर डॉक्टर्स का आभार जताया। इस दौरान डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि कई डॉक्टर्स ने कार को ही घर बना लिया। 

इसे भी पढ़ें:राजधानी भोपाल होगा ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर, लगाया जाएगा 1 हजार लीटर ऑक्सीजन जनरेटन 

सीएम ने आगे कहा, मैं भी कोरोना का पेशंट रहा। पीपीई किट पहनकर 18 से 24 घण्टे डॉक्टर्स ने काम किया। उन्होंने कहा कि संकट अभी गया नहीं है। ब्रिटेन फिर लॉकडाउन की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसलिए मैं कुछ भी छोड़ देता हूं, कोरोना की समीक्षा नहीं छोड़ता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज और बढ़ाए जा रहे हैं। तीसरी लहर में और किन चीज़ों की ज़रूरत है उसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा हमने सोचा था एक दिन में 10 लाख लोग वैक्सीन लगाएंगे। लेकिन वैक्सीनेशन इससे ज़्यादा हुआ है। कोरोना काल मे सरकारी अस्पतालों में हमीदिया समेत लोगों का विश्वास बढ़ा है। 

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में रुका वैक्सीनेशन अभियान, कमलनाथ बोले- यह सब शिवराज सरकार का स्टंट है 

शिवराज ने अपील करते कहा कि फिर लोगों से सोशल मीडिया पर अपील कीजिये। उन्होंने जनता से सावधान रहने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि हमे इस पर भी रिसर्च करने की ज़रूरत है कब कोरोना का स्वरूप बदल जाये। वहीं तीसरी लहर को रोकने के लिए जो करन पड़ेगा करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़