Lok Sabha से राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने को लेकर हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2023

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में उनकी पार्टी की पंजाब और हरियाणा इकाइयों ने रविवार को यहां एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह शुरू किया। दोनों इकाइयां प्रदेश मुख्यालयों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं जिसमें कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अडाणी मुद्दे पर संसद में उनके अगले भाषण से डर गई थी। वडिंग ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने में लोकसभा सचिवालय ने जल्दबाजी दिखाई है।

इसे भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के पिता को राजस्थान से ईमेल के जरिए मिली धमकी, मामला दर्ज

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख उदय भान ने कहा कि राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा, “ वे उसकी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन वे भ्रम में हैं।” केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था।

प्रमुख खबरें

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार