By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 27, 2025
दिसंबर अपने आखिरी पड़ाव पर है, इसके बाद हम सभी साल 2026 का वेलकम करेंगे। इस साल 2025 में छावा, सैयारा और धुरंधर जैसी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है, अब ऐसे में फिल्म लवर्स के लिए 2026 उम्मीदें लेकर आ रहा है। 2025 में इन तीन फिल्मों के लिए सबसे खास रहा। एक हिस्टोरिकल, एक रोमांटिक और एक स्पाई थ्रिलर का जलवा इतना धांसू रहा कि मेकर्स भी मालामाल हो गए। अब ऐसे में इंतजार साल 2026 का है। नए साल में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। इस साल पांच बड़ी फिल्मों को लेकर 5 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है। अब दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि 2026 में सिनेमाघरों में कौन-कौन सी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी। आइए आपको बताते हैं आने वाली फिल्मों की लिस्ट।
बॉर्डर 2 (Border 2)
नए साल 2026 में जनवरी में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से पहले 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि, इस फिल्म का बजट 150 से 300 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है।
धुरंधर 2 (Dhurandhar 2)
हाल ही में 5 दिसंबर को आदित्य धर निर्देशित धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब ऑडियंस इसका दूसरा पार्ट का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि धुरंधर 2 चार महीने के अंदर ही थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। साल 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक है जो अगले साल 19 मार्च को रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके दूसरे पार्ट को मिलाकर मेकर्स ने करीब 400 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है।
लव एंड वॉर (Love And War)
हीरामंडी के बाद जल्द ही संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कथित तौर पर इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
रामायण (Ramayana)
2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है रामायण, जिसको लेकर कुछ सालों से काफी चर्चा हो रही है। रामायण फिल्म के दो पार्ट रिलीज होने वाले है। पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज होगी और दूसरा पार्ट 2027 में आएगा। वहीं, इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं और माता सीता के रोल में साई पल्लवी दिखाई देंगी।
किंग (King)
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान 3 साल बाद सिनेमाघरों में छा जाने के लिए तैयार है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किंग में मुख्य किरदार में शाह रुख खान नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। लेकिन इस मूवी की रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई। कथित तौर पर इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।