खंडित जनादेश आया तो मायावती को प्रधानमंत्री बनवाएगी कांग्रेस

By नीरज कुमार दुबे | May 23, 2019

मतगणना शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने भाजपा को घेरने और रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार रात हुई एक बैठक में चुनाव परिणाम आने के बाद की परिस्थितियों पर विचार किया गया। विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है वह यह है कि यदि खंडित जनादेश आता है तो कांग्रेस 1996 वाला प्रयोग दोहरायेगी। कांग्रेस की इस बारे में पूरी तैयारी है कि यदि भाजपा या एनडीए स्पष्ट बहुमत से पीछे रहता है तो विपक्ष के किसी अन्य दल की अगुवाई में सरकार बनवाई जाये।

इसे भी पढ़ें: EVM भाजपा के लिए इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन बन गई: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक बड़ा वर्ग बसपा प्रमुख मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहता है और इस बारे में कांग्रेस के आला नेता बसपा मुखिया के संपर्क में भी हैं। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी अच्छी संख्या में सीटें लाने की संभावना है लेकिन कांग्रेस उनका नेतृत्व नहीं चाहती। दो दिन पहले भी इस तरह की खबरें थीं कि मायावती कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली हैं। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस ने मायावती के खिलाफ कुछ नहीं बोला था।

प्रमुख खबरें

Sex Scandal मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

China ने समुद्र में उतार दिया पहला सुपरकैरियर युद्धपोत फुजियान, क्या ये भारतीय विक्रांत के आगे टिक पाएगा?

LokSabha Elections 2024: तीसरे चरण में मुलायम कुनबे की होगी ‘अग्नि’ परीक्षा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप