मानसून सत्र से पहले कांग्रेस की बैठक, सरकार को घेरने की बना रही रणनीति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

नयी दिल्ली। संसद के मानूसन सत्र के आरंभ होने से दो दिन पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में सरकार को घेरने और राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई। पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास पर आज सुबह हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, एके एंटनी और पी चिदंबरम मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने महिला सुरक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, ‘अर्थव्यवस्था की खराब हालत’ और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है। उधर, आज शाम कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें वह सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगी।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America