By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2024
गुवाहाटी। असम विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। अहमद को इसके बाद मार्शल ने सदन से बाहर निकाल दिया। कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि इस दौरान उन्हें मामूली चोट लग गई। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रूपक सरमाह ने अपना भाषण पूरा किया तो कांग्रेस विधायक तुरंत खड़े हो गए और बोलना शुरू कर दिया।
अहमद ने सरमाह द्वारा साझा की गई जानकारी को अनुचित बताते हुए इसमें सुधार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरमाह ने 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया, जिनकी आधारशिला दो दिन पहले यहां रखी गई थी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में केंद्र सरकार का निवेश केवल 250 करोड़ रुपये है और शेष खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अहमद ने कहा, ऐसे में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना गलत होगा क्योंकि यह राज्य का पैसा है जो इन परियोजनाओं पर खर्च किया जा रहा है।
अध्यक्ष दैमारी ने अहमद को बोलने के लिए दिए जाने वाले समय के दौरान अपनी बात रखने को कहा लेकिन जब कांग्रेस विधायक चुप नहीं हुए तो अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। अहमद ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि जब मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला तो उनकी उंगली में चोट लग गई। अध्यक्ष ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अहमद को कितने समय के लिए निलंबित किया गया है, लेकिन कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह बुधवार को सदन में वापस आएंगे।