नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायक का तंज, भाजपा नेता ने किया पलटवार

By सुयश भट्ट | Jun 03, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में हैनीट्रैप मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच रही है। कमलनाथ के पास पेन ड्राइव वाले बयान पर पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे को घेरने में लगा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सलाह देते हुए कहा कि आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में पहले झांकिए। बता दें कि जयवर्धन सिंह ने ट्विट करते हुए कहा कि आपको और आपकी पार्टी को पेनड्राइव और सीडी की राजनीति करने में बड़ा मजा आता है। यह अपने-अपने शौक और स्वभाव की बात है। लेकिन कमलनाथ ने हमेशा विकास की राजनीति की है और वही करते रहेंगे। आगे उन्होंने ये भी कहा कि गृहमंत्री के तौर पर आपका काम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराना है, बयानबाजी करना नहीं। कमलनाथ पर आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में झांकिए।

 

इसे भी पढ़ें: सीएम शिवराज बोलें- कोरोना की दूसरी लहर को किया नियंत्रित, तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू


वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री  पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि प्रदेश के हालात अजब हैं। गृह मंत्री बाइटवीर हैं और मुख्यमंत्री घोषणावीर हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मुद्दा विहीन विपक्ष नहीं देखा है। कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दा उठाती है। अब कांग्रेस हर जगह से समाप्ति की ओर बढ़ रही है। नरोत्तम ने कमलनाथ के मौत के आँकड़े वाले बयान पर कहा कि वे झूठ बोल रहे है और उन्हें सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए बोला था।

प्रमुख खबरें

मानवीय संवेदना को प्राथमिकता देते हुए भारत को एआई क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए: अंबानी

Manohar Lal ने मसौदा बिजली विधेयक पर सांसदों की समिति के साथ परामर्श किया

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम