By सुयश भट्ट | Jun 03, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में हैनीट्रैप मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच रही है। कमलनाथ के पास पेन ड्राइव वाले बयान पर पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे को घेरने में लगा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सलाह देते हुए कहा कि आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में पहले झांकिए।
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि प्रदेश के हालात अजब हैं। गृह मंत्री बाइटवीर हैं और मुख्यमंत्री घोषणावीर हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मुद्दा विहीन विपक्ष नहीं देखा है। कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दा उठाती है। अब कांग्रेस हर जगह से समाप्ति की ओर बढ़ रही है। नरोत्तम ने कमलनाथ के मौत के आँकड़े वाले बयान पर कहा कि वे झूठ बोल रहे है और उन्हें सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए बोला था।