कांग्रेस विधायक कर रहे है तथ्यहीन बयानबाज़ी : मेहता

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 06, 2022

शिमला।   जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता, कार्यालय सचिव प्यार सिंह, शिमला मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, महामंत्री सुशील चौहान और गगन लखनपाल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस बार जिला प्रशासन, नगर निगम, बिजली बोर्ड व अन्य विभागों ने बेहतरीन काम करते हुए बर्फ़बारी से राहत दिलाई है। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।  


शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयानों कि निंदा करते हुए कहा कि विरोध के विरोध करना उनका धर्म हैं लेकिन सच से आँख मूंदना सही नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन समस्याओं का जिक्र विक्रमादित्य ने किया है उनमे से अधिकाँश कांग्रेस के समय की है। उन्होंने कहा कि न केवल शिमला शहर में बल्कि जिला में अच्छा काम हुआ है। रोहड़ू जैसे क्षेत्र जहाँ कई दिनों तक बिजली नहीं आती थी आज के दिन में अधिकाँश जगह पर बिजली गयी ही नहीं है। और जहाँ पेड़ गिरने या अन्य कारणों से बिजली बाधित हुई है वहाँ आज बिजली आ जाएगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रशासन सुबह 5  बजे से काम में जुट गया।  उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री समय समय पर राहत कार्यों का जायजा लेते रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: बागवानी क्षेत्र हिमाचल में लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रहा


मेहता ने कहा कि विक्रमादित्य को मंत्रो पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का ठीक प्रकार से अध्ययन करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि भारी बर्फ गिरने के एक दिन बाद विक्रमादित्य सिंह रिज पर बैठ कर सरकार के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और ये सरकार के प्रबंधों के कारन ही संभव हो सका कि वो अपने घर से मॉल रोड पहुँच सके। उन्हें 2017 याद करना चाहिए जब कांग्रेस कि ही सरकार थी और 5 दिन तक न शिमला कि सड़कें साफ़ हुई थी न ही अधिकाँश इलाकों में बिजली थी।

 

इसे भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री ने ठेकेदारों से विकास कार्य जारी रखने का आग्रह किया


इतना ही नहीं शिमला में इस बार भरी बर्फ़बारी में भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समय समय पर जरुरी दिशा निर्देश देते रहे और जनता के भी संपर्क में रहे। शहरी विकास मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान विधायक आपके द्वार हेल्पलाइन भी शुरू किया था और बर्फ़बारी के दौरान भी इस हेल्पलाइन के द्वारा कई लोगों कि समस्याओं को हल किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने थलौट में लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय का लोकार्पण किया


मंत्री पर कि टिप्पणी को लेकर भाजपा नेताओं ने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वो सरकार में आने के सपने न देखे बल्कि अपना कुनबा संभालें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस बार रिपीट करेगी और जनता कांग्रेस विधायकों को पेंशन लगाएगी।

प्रमुख खबरें

Israel से पहली बार हुई होश उड़ाने वाली गलती! हैरान रह गया भारत

Stranger Things 5 ​​Finale Trailer: आखिरी लड़ाई शुरू, इलेवन और गैंग वेकना का आखिरी बार आमना-सामना | Watch

Ayodhya की हर सांस राममय: प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर बोले Rajnath Singh, प्रभु राम के पुनरागमन से पूरा राष्ट्र गौरवान्वित

न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी सेवा ठप! स्विगी, जोमैटो के कर्मचारी सड़कों पर, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगें