कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा- प्रधानमंत्री को ढूंढने बंगाल जाएं क्या? इतना कहते ही संसद में पहुंचे PM मोदी

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2021

लोकसभा में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला और पूरा सदन जय श्री राम के नाम से गूंज उठा। कांग्रेस ने लोकसभा में प्रधानमंत्री की अनुपस्थित होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं और सदन में नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही कहा कि पूरा बजट सत्र हो गया लेकिन प्रधानमंत्री कहां हैं? गरीब को नुकसान पहुंचाने वाले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोत्तरी और महंगी रसोई गैस के मुद्दे पर सदन में कोई चर्चा नहीं हुई। बजट सत्र समापन की ओर हैं अब क्या प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हम बंगाल की चुनावी रैलियों में जाएं?

इसे भी पढ़ें: बंगाल में मतदान से पहले हटाए गए एक आईएएस और चार आईपीएस अधिकारी

कांग्रेस के आरोप पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष का आरोप गलत है और प्रधानमंत्री इस सदन में आए थे। इसी दौरान कांग्रेस सदस्यों और सरकार के कुछ मंत्रियों के बीच नोकझोंक भी देखी गई। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से लोकसभा पहुंच गए। पीएम मोदी के लोकसभा पहुंचते ही सदन में जोर-जोर से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America