कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से गोवा इकाई सचिव को निलंबित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

पणजी। गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) की सचिव सावित्री कावलेकर को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल रहने की वजह से पार्टी से निलंबित कर दिया गया। वह उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर की पत्नी हैं। जीपीसी प्रमुख गिरीश चोडंकर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कावलेकर को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से समिति के सचिव पद से निलंबित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: जगन मोहन के नक्शे कदम पर चले सावंत, स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां 80 फीसदी होगी आरक्षित

सावित्री कावलेकर कांग्रेस की टिकट पर 2017 में सांग्वेम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं। वहीं उनके पति ने क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। पिछले महीने चंद्रकांत कावलेकर ने कांग्रेस के उन 10 विधायकों का नेतृत्व किया था जो सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें प्रमोद सावंत नीत सरकार में उप मुख्यमंत्री बना दिया गया।

प्रमुख खबरें

LokSabha Election 2024: सपा के पांच यादव प्रत्याशी मैदान में, कुनबे से बाहर का कोई नहीं

निर्वासन की आशंंका के चलते Pakistan आए लाखों Afghani छिपकर रहने को मजबूर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपहृत न्यायाधीश को मुक्त किया गया

आज ही खरीदें नया One Plus फोन? 1 मई से बिक्री होगी बंद