जगन मोहन के नक्शे कदम पर चले सावंत, स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां 80 फीसदी होगी आरक्षित

sawant-on-jagan-mohan-maps-move-to-move-jobs-for-local-people-will-be-80-percent-reserved
[email protected] । Jul 31 2019 4:00PM

राज्य की श्रम एवं रोजगार नीति अगले छह महीनों में तैयार की जाएगी। राज्य के सभी उद्योगों से कहा गया है कि वे खुद को सरकार से पंजीकृत कराएं और श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध कराएं। सावंत ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

पणजी। आंध्र प्रदेश के नक्शे-कदम पर चलते हुए गोवा सरकार अब सरकारी सब्सिडी प्राप्त औद्योगिक इकाइयों में ‘‘80 फीसदी’’ नौकरियां गोवा मूल के लोगों के लिए आरक्षित करने की योजना बना रही है। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 80 फीसदी नौकरियों में से 60 फीसदी नौकरियां स्थायी आधार पर होंगी।

इसे भी पढ़ें: गिरजाघर जाने वालों की पुलिस उत्पीड़न की शिकायतों पर सीएम ने दिया जांच का आश्वासन

राज्य की श्रम एवं रोजगार नीति अगले छह महीनों में तैयार की जाएगी। राज्य के सभी उद्योगों से कहा गया है कि वे खुद को सरकार से पंजीकृत कराएं और श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध कराएं। सावंत ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़