पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित

By अंकित सिंह | Mar 08, 2021

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर चर्चा करने की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 100 रुपये प्रति लीटर और 80 रुपये प्रति लीटर हैं। रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई हैं। उत्पाद शुल्क / उपकर लगाकर 21 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं, क्योंकि इस पूरे देश में किसान पीड़ित हैं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सदन में जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी से खफा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं पहले दिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना चाहता, इसलिए सदन को चलने दें। वहीं, कांग्रेस लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग कर रही है। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America