कांग्रेस की सफाई, कहा- वह सभी धर्मों और वर्गों की पार्टी है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के 'मुस्लिम पार्टी' वाले कथित बयान को लेकर खड़े हुए विवाद पर कांग्रेस ने आज फिर कहा कि वह किसी एक समूह की नहीं, बल्कि सभी धर्मों, जातियों और समूहों की पार्टी है। गांधी के 'मुस्लिम पार्टी' वाले कथित बयान को प्रकाशित करने वाले उर्दू दैनिक ने आज फिर एक खबर के जरिये दावा किया कि पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने कांग्रेस अध्यक्ष के कथित बयान का समर्थन किया है।

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे नहीं पता कि नदीम जावेद ने क्या बयान दिया है, लेकिन इतना जरूर कहना चाहती हूं कि कांग्रेस सभी धर्मों, जातियों और वर्गों की पार्टी है।' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कुछ दिनों पहले ही 'मुस्लिम पार्टी' वाली खबर को खरिज करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियां छिपाने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

 

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, "इस तरह की खबरें ध्रुवीकरण और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जा रही हैं। एजेंडा आधारित इन खबरों को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिये।'

 

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू