एमएसपी में बढ़ौतरी ऊंट के मुंह में जीरा, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- किसानों से धोखा कर रही सरकार

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 09, 2021

शिमला मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी किए जाने का प्रचार किया जा रहा है।जबकि यह किसानों के साथ सरासर धोखा है।सरकार मीडिया में इस बढ़ौतरी को ऐसे प्रचारित कर रही है मानों मोदी सरकार ने किसान हित में बहुत बड़ा कदम उठा दिया हो।जबकि हक़ीक़त में यह किसान के साथ धोखा है।

 

 

 

यह आरोप हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मोदी सरकार पर लगाए।उन्होंने कहा कि गेहूं में बढ़ौतरी 1975 रुपए प्रति क्विंटल से बढा कर 2015 यानी 2% कि बढ़ौतरी, गन्ना 285 से 290(1.75% बढ़ौतरी),सूरजमुखी5327 से 5441(2.14%) की गई है जो मात्र ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

 

 

इसे भी पढ़ें: परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुये देशवासी आज उन्हें स्मरण कर रहे

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई में बढ़ौतरी 50 से 100% तक हो चुकी है।डीज़ल-पेट्रोल के दाम हर माह में दो दो बार बढ़ाए जा रहे हैं।कीटनाशक दवाइयां, ट्रेक्टर के दाम सहित कृषि क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली सेवाएं,औजार सब कुछ महंगा हो चुका है।ऐसे में एक-दो प्रतिशत की बढ़ौतरी करना किसान के साथ मज़ाक है।उन्होंने कहा कि तीन काले कानून को वापस लेने के लिए क्यूंकि किसान पिछले नौ महीनों से प्रदर्शन कर रहा है अतः सरकार ने किसानों को अपमानित करने के उद्देश्य से एमएसपी में यह बढ़ौतरी की है।

 

 

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने टीकाकरण की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया

 

 

दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार ज़मीनी हकीकत को देखते हुए किसानहित में व्यवहारिक निर्णय नहीं ले रही है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है।देश के किसान को प्रताड़ित, अपमानित करके खेती करने के प्रति हतोत्साहित किया जा रहा है।यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु,बेरोजगारी खत्म करने हेतु कृषि क्षेत्र ही एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है।लेकिन सरकार इस क्षेत्र को चन्द निजी बढ़े घरानों को सौंप कर देश के साथ धोखा कर रही है।सरकार के इस नकारात्मक रवैये से देश को दूरगामी दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे।

 

 

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार को देश की जनता सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि किसान हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी निरन्तर आवाज़ उठाती रहेगी और संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी।

प्रमुख खबरें

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह

Australian Open 2026: अल्कराज़ ने ज्वेरेव को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह

Australian Open 2026 फाइनल में सबालेंका बनाम रिबाकिना, पावर टेनिस की जंग

Chinese Football में मचा हड़कंप, Match-Fixing में पूर्व कोच समेत 73 पर लगा लाइफटाइम बैन।