कांग्रेस का तंज, उम्मीद है कि अगले पांच वर्षों में सरकार वादे पूरे करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उम्मीद की जाती है कि पिछले पांच वर्षों में वादों को पूरा करने में विफल रही नरेंद्र मोदी सरकार अब नए कार्यकाल में वादों को पूरा करके दिखाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बार फिर बहुत सारी बातें की गई हैं। 2014 में भी बहुत सी बातें की गईं थी। लेकिन क्या हुआ? सिर्फ बातों से शासन नहीं चलता। मजबूत इरादे और सच्ची निष्ठा से शासन चलने पर देश आगे बढ़ता है।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बातों से गरीबी दूर होती और सारी चीजें हो जातीं तो अच्छी बात है। वादे तो कर दिए लेकिन इनको पूरा करने के लिए इरादे की जरूरत है। हम चाहेंगे कि जो वादें उन्होंने किए वो इन पांच वर्षों के कार्यकाल में पूरे करें। पिछले पांच साल के वादे तो आज तक पूरे नहीं हुए।’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘ अब ये एक देश, एक टैक्स की बात कर रहे हैं। हम तो पहले से कह रहे हैं कि जीएसटी की एक ही दर होनी चाहिए। लेकिन इन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।’’ 

इसे भी पढ़ें: मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करवाना आतंक के खिलाफ है भारत की बड़ी कामयाबी

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में भाषण सुनने का यह देश आदी हो गया है। जमीन पर क्या उतरा है,वो बड़ा सवाल है। करोड़ों लोगों को घर देने की बात इन्होंने पहले भी कही थी। किसानों की आय दोगुना करने की बात भी पहले कही थी। सवाल है कि किसानों को दोगुना दाम कब मिलेगा।’’ बिहार में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ आयुष्मान योजना की बात करते हैं और यह इतना ही सफल रहा तो बिहार में बच्चों को राहत क्यों नहीं मिल पाई? यह संवेदनहीन सरकार है। इसको अस्पताल और पाठशाला नहीं, गोशाला से मतलब है।’’

 

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी