कांग्रेस का तंज, प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया जो 70 सालों में नहीं हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर आज सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि 'उनकी सरकार विफल है।' पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ। 70 वर्षो में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक स्तर पर है। रुपया 72 तक पहुंच गया।'

 

उन्होंने कहा, 'क्या पेट्रोल की कीमत शतक लगाएगी?जब हमारी सरकार थी तो सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये था और इनकी सरकार में इसका दाम दोगुना बढ़ गया है। डीजल की कीमत बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है।" सिंह ने दावा किया, " इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर आम आदमी की जेब से 11 लाख करोड़ रुपये लूटा है।'

 

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी अब न ट्वीट करते हैं, न भाषण देते हैं। उनको जवाब देना चाहिए। वह देश को बताएं कि उनकी सरकार कितनी विफल है।' कांग्रेस प्रवक्ता ने 10 सितंबर को पार्टी द्वारा आहूत 'भारत बंद' उल्लेख किया और कहा कि यह कांग्रेस का बंद नहीं, बल्कि जनता का भारत बंद है।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान