अमरीकी पापा ने वार रुकवा दी क्या? ट्रंप की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर किया कटाक्ष

By अंकित सिंह | May 14, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के अपने दावों को दोहराए जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि आम तौर पर बड़बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस खुलासे के बारे में क्या कहना है और क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया है। मंगलवार को सऊदी अरब में बोलते हुए ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सफलतापूर्वक ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया। 

 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से कर रहे हैं: कांग्रेस


कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि कुछ दिन पहले हमें अमेरिका के राष्ट्रपति से पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम के बारे में पता चला। अब, कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में, राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापार सौदों के लालच में भारत को इस युद्ध विराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया। रमेश ने एक्स पर कहा, "आम तौर पर बातूनी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को इस खुलासे के बारे में क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?"

 

इसे भी पढ़ें: बातचीत में नहीं हुआ ट्रेड का जिक्र, सीजफायर पर ट्रंप के दावे को भारत ने नकारा, पाकिस्तान से कहा, PoK को खाली करो


उन्होंने कहा, "अमेरिका के पापा ने युद्ध रुकवा दिया क्या?" कांग्रेस ने मंगलवार रात कहा था कि ट्रंप न केवल दोनों देशों को एक साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की तुलना अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ से भी कर रहे हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सऊदी अरब में कार्यक्रम के दौरान ट्रंप की नवीनतम टिप्पणियों की क्लिप साझा की। उन्होंने कैप्शन में कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर कहा: 'मैंने उनके बीच सौदा करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया, और वे सहमत हो गए'। डोनाल्ड ट्रंप न केवल भारत को पाकिस्तान के साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि वे प्रधानमंत्री मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से कर रहे हैं।"उन्होंने पूछा कि क्या इस तरह की तुलना पीएमओ को स्वीकार्य है।

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा