जीतने की क्षमता के आधार पर छत्तीसगढ़ में मिलेगा कांग्रेस का टिकट: देव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जीत की क्षमता के आधार पर टिकट का वितरण होगा और ऐसे में यह संभव है कि सभी वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं मिले। देव ने कहा कि इस बार व्यवस्था यह होगी कि उम्मीदवार की जीत की क्षमता देखी जाएगी। टिकट के लिए यह मुख्य शर्त होगी। वैसे, यही व्यवस्था हमेशा होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में पार्टी के सभी वर्तमान विधायकों को बता दिया गया है। देव ने कहा, ‘मैंने विधायकों को भरोसा दिलाया है कि उम्मीदवार के चयन करने वाले पैनल के पास सभी के नाम भेजे जाएंगे। पंरतु टिकट का फैसला विधायकों के काम पर निर्भर करता है।’ राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 39 सीटों मिलीं थीं।

प्रमुख खबरें

Noida: डीपीएस स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज

Punjab: फैक्टरी में ‘बॉयलर’ फटा, दो लोगों की मौत

पूर्व में मोदी के लिए वोट मांगने को लेकर माफी मांगता हूं: Uddhav Thackeray

Satyajit Ray Birth Anniversary: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी था फिल्ममेकर सत्यजीत रे का दीवाना, ऑस्कर के लिए की थी पैरवी