कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह किया इस्तेमाल: जितेन्द्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

गुवाहाटी। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़का कर और अल्पसंख्यक समुदाय के मन में बेकार का डर पैदा करके साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए वोट पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के शासन काल में सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए क्रांतिकारी सुधार करने की प्रतिबद्धता आयी है, जिसमें तीन तलाक कानून शामिल है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले, 102 मरीजों की मौत

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह इस्तेमाल किया और वोट बैंक की राजनीति के लिए उनकी भावनाओं के साथ खेली है।

प्रमुख खबरें

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में