राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, सचिन बोले- केंद्र और राज्य के खिलाफ जनता ने हमें चुना

By अनुराग गुप्ता | Dec 11, 2018

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे, हालांकि अंतिम परिणाम तक इंतजार करना चाहिए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हमें लगता है अच्छा बहुमत मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को मिलती बढ़त पर बोले गहलोत, ये राहुल गांधी की मेहनत का नतीजा

पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर वह बोले कि यह राहुल गांधी और आलाकमान तय करेंगे कि राज्य का मुखिया कौन बनेगा। आज ही के दिन राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने थे और कांग्रेस ने जो काम किया है उसका परिणाम दिखाई दे रहा है और मुझे खुशी है कि जनता हमें स्वीकार कर रही है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ जनता में गुस्सा था। कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत थी कि सबने मिलकर काम किया और मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने साथ दिया है। केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि दोनों जगह पर बीजेपी की सरकार है और उन्होंने राजनैतिक तंत्र का काफी दुरुपयोग किया है, जिसका जनता ने जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कमल नहीं कमलनाथ की सरकार बनना तय

इसी दौरान कार्यकर्ताओं और राजस्थान की जनता ने पायलट जिन्दाबाद के नारे लगाए और सचिन पायलट के सीएम बनाने पर जोर दिया।

प्रमुख खबरें

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान

Shriram Properties ने बेंगलुरु में चार एकड़ जमीन खरीदी, राजस्व लक्ष्य 250 करोड़ रुपये

Fruit Juice को करें स्किप, Summer Diet में शामिल करें साबुत फल, Expert ने बताए इसके फायदे

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...