कांग्रेस को उम्मीद, कश्मीर में आतंकी हमले रोकने के लिए होगी उचित कार्रवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक मेजर के शहीद होने और पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए सरकार एवं खुफिया एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,  अनंतनाग में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले मेजर केतन शर्मा को सलाम। 

 

उन्होंने पुलवामा में सेना के ट्रक को निशाना बनाकर किये गए हमले का उल्लेख करते हुए कहा, आशा करते हैं कि सरकार और खुफिया एजेंसियां भविष्य में इस तरह के हमलों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कार्रवाई करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: ममता को झटका, TMC विधायक और 16 पार्षद भाजपा में शामिल

गौरतलब है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के अधिकारी मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गये। पुलवामा में आतंकियों ने सेना के ट्रक को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात, प्लेऑफ के लिए Delhi की राह मुश्किल

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray