ममता को झटका, TMC विधायक और 16 पार्षद भाजपा में शामिल

tmc-legislator-and-16-councilors-included-in-bjp
[email protected] । Jun 18 2019 9:46AM

अर्जुन लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव उन्होंने बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीता है।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और पार्टी के 15 पार्षदों ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह तृणमूल के 15 पार्षदों एवं कांग्रेस के एक पार्षद के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी मौजूद थे।

सुनील सिंह सांसद अर्जुन सिंह के रिश्तेदार हैं। अर्जुन लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव उन्होंने बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीता है। तृणमूल कांग्रेस में कभी दूसरे नंबर के नेता रह चुके राय ने कहा कि अबतक विभिन्न दलों से दस विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़