कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर होगी अहम चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2019

नयी दिल्ली। कश्मीर की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की मंगलवार की शाम बैठक होने जा रही है जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है। इसके अलावा आगामी 10 अगस्त को भी सीडब्ल्यूसी की बैठक प्रस्तावित है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की 10 अगस्त को बैठक, नए अध्यक्ष पर चर्चा की उम्मीद

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार की शाम उस वक्त होने जा रही है जब सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक लोकसभा में चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी थी। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए