मछुआरों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2021

नयी दिल्ली| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।

उन्होंने कांग्रेस की इकाई ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के नेताओं के साथ संवाद के दौरान यह टिप्पणी की। ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ की राष्ट्रीय कार्यकारणी की यहां बैठक भी हुई।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राहुल गांधी ने ‘ऑल इंडिया फिशरमेन कांग्रेस’ के प्रमुख और सांसद टीएन प्रतापन से कहा कि ‘तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) समेत मछुआरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मछुआरों की चिंताओं और मत्स्यपालन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।

कांग्रेस की इस इकाई ने कहा कि सरकार को इस नियमन को वापस लेना चाहिए, क्योंकि इसमें मत्स्यपालन क्षेत्र में सब्सिडी खत्म करने का प्रावधान किया गया है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए