भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस का YouTube चैनल हुआ डिलीट, तकनीकी खराबी या कोई साजिश?

By अभिनय आकाश | Aug 24, 2022

सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस द्वारा ये भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। लेकिन इससे ठीक पहले कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है। पार्टी की तरफ से ये जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने खुद ट्विटर पर जानकारी दी है कि कांग्रेस के यूट्यूब चैनल को डिलीट कर दिया गया है। हमारा YouTube चैनल - 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' हटा दिया गया है। हम इस पर काम कर रहे हैं। साथ ही गूगल/यूट्यूब टीम के संपर्क में हैं। कांग्रेस ने कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है या कोई और दुर्घटना है और इसके जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: 'चाटुकारों' से परेशान होकर जयवीर शेरगिल ने छोड़ा प्रवक्ता पद, कहा- पार्टी का निर्णय अब जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता

वैसे ये यूट्यूब चैनल तब डिलीट हुआ है जब कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है।  बता दें कि कांग्रेस 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाली है। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होगी और 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी। इस यात्रा में कांग्रेस का झंडा नहीं दिखेगा। इसके बजाए कांग्रेस नेताओं के हाथ में तिरंगा दिखेगा।  

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत