कांग्रेसी चाहते है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कांग्रेस खत्म करने का सपना राहुल गांधी पूरा करे : नरोत्तम मिश्रा

By सुयश भट्ट | Mar 14, 2022

भोपाल। कांग्रेस वर्किग कमेटी के बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वैसे ही अपने अंतिम दौर में है। शायद इसलिए कांग्रेसी चाहते है कि कांग्रेस को इस हालत में पहुंचाने वाले के ही सर-माथे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कांग्रेस खत्म करने का सपना पूरा करने का सेहरा बंधे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में कौन अध्यक्ष बने ? कौन नही? यह उनकी पार्टी का अंदुरुनी मामला है , लेकिन यह सर्वविदित है कि कांग्रेस राजनेतिक दल न होकर अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में गिरफ्तार 4 आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, एसटीएम ने स्पेशल कोर्ट में किया पेश 

यहां गांधी परिवार के अलावा किसी को कमान मिलेगी यह सोचना ही गलत होगा। उन्होंने कहा कि यहां तो गांधी परिवार का एक व्यक्ति अध्यक्ष पद छोड़ता है तो दूसरा वहां बैठ जाता है। दूसरा हटता है तो पहले वाला बैठ जाता है। तीसरा और चौथा भी इस पद के लिए व्यक्ति तैयार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस सच्चाई को समझ चुके है इसलिए उन्होंने भी अब गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की मांग छोड़ दी है। कांग्रेस नेता भी समझ चुके है कि लगभग पूरी कांग्रेस मिटा चुके राहुल गांधी को ही अंतिम कील ठोकने का अधिकार देना सही होगा।

इसे भी पढ़ें:एमपी विधासभा की कार्यवाही जारी, सदन में गूंजे कई मुद्दे 

वहीं प्रदेश के गृह मंत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में फिल्मांकन शानदार किया गया है। इसलिए मैंने डीजीपी को निर्देशित किया है कि कोई भी जवान अपने परिवार के साथ दि कश्मीर फाइल्स मूवी को देखने जाना चाहता है तो उसे सुविधा अनुसार अवकाश प्रदान किया जाए।

प्रमुख खबरें

Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए

माखनलाल जी ने देखा था पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सपना

DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

मन व्याकुल है , Prayagraj में अपमान के बाद बिना Sangam स्नान लौटे Swami Avimukteshwaranand