कांग्रेस की EC से मांग, पीएम मोदी, अमित शाह के प्रचार पर भी लगानी चाहिए रोक

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2021

चुनाव आयोग की तरफ से बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा पर चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है। ये कार्रवाई आयोग की तरफ से बीजेपी नेता के हाग्रामा मोहिलरी पर दिए बयान को लेकर की गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग को प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रचार पर भी रोक लगानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: असम चुनाव: EC ने हिमंत के भाई एवं गोलपाड़ा के पुलिस अधिकारी का किया तबादला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वे असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं। लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे है। हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि BJP चुनाव हार चुकी है।  

पीएम मोदी, अमित शाह पर भी लगे इस तरह का बैन

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि वो सारे इश्तेहार जो दुर्भावनापूर्ण असम के अखबारों में दिए गए थे उसमें अखबारों को तो नोटिस दिया है लेकिन इश्तेहार में जिस-जिस का चेहरा है वो चाहे मोदी जी,अमित शाह या सर्बानंद जी हो उन पर भी इस तरह का बैन लगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की