Connect 2 इंडिया ने स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर निर्यात को टाटा केमिकल्स की इकाई से मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2019

नयी दिल्ली। स्टार्टअप कंपनी कनेक्ट2इंडिया ने टाटा केमिकल्स की अनुषंगी एनकरेज सोशल एंटरप्राइज फाउंडेशन के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कनेक्ट2इंडिया वैश्विक स्तर पर टाटा स्वच्छ वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात एवं विपणन करेगी। कनेक्ट2इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन गुप्ता ने कहा कि कंपनी वॉटर प्यूरीफायर के वैश्विक बाजार वितरण और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

इसे भी पढ़ें: वर्तमान में कुछ चुनौतियों का सामना कर रही है भारतीय अर्थव्यवस्था: निर्मला सीतारमण

उन्होंने कहा कि एनकरेज सोशल एंटरप्राइज के साथ भागीदारी कर हम वैश्विक स्तर पर टाटा स्वच्छ का निर्यात एवं विपणन करेंगे। कनेक्ट2इंडिया के व्यापार आकलन के अनुसार बीते साल भारत से वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात 13.8 करोड़ डॉलर रहा। वैश्विक स्तर पर वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात 8.6 अरब डॉलर रहा। गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर में साफ सफाई और स्वच्छ पेयजल पर ध्यान दिया जा रहा है, ऐसे में वॉटर प्यूरीफायर के बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

नया भारत डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उनके घर में घुसकर आंतकियों को डोज देता है, गुजरात में गरजे PM मोदी

Rajasthanके अलवर में District Excise Officer तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार