निरंतर प्रदर्शन और रणनीति का कार्यान्वयन सफलता के लिये महत्वपूर्ण होगा: पूर्व कप्तान सरदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2022

पूर्व कप्तान सरदार सिंह को लगता है कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप में शुरू से अंत तक निरंतर प्रदर्शन, बारीकियों पर ध्यान और रणनीति का सही तरह के कार्यान्वयन भारत की सफलता के लिये अहम होगा। भारत के 2010 और 2014 विश्व कप अभियान का हिस्सा रहे इस महान खिलाड़ी ने कहा कि मौजूदा टीम ने हाल के वर्षों में काफी अच्छा काम किया है जिसमें तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतना शामिल है लेकिन खिलाड़ियों को हर वक्त बेहतर करने के लिये भूखा रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराकर विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया

सरदार ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम को कड़ा अभ्यास करना और वो भी लंबे समय के लिये। पदक जीतने के लिये बारीकियों पर ध्यान देना पड़ेगा और टीम को एकजुट काम करना होगा और हर समय एक दूसरे की मदद करनी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा टीम हाल के वर्षों में अच्छा कर रही है और वे काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उन्हें कभी भी संतुष्ट नहीं होना चाहिए, हमेशा और अधिक भूखे रहना चाहिए। ‘‘ हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। भारतीय टीम इसमें पोडियम स्थान हासिल करना चाहेगी।

सरदार ने कहा, ‘‘एक बार खिलाड़ी ओडिशा में विश्व कप में मैदान पर उतर जायेंगे तो खिलाड़ी ने पहले क्या किया है, यह मायने नहीं रखेगा। उन्हें मैच के शुरू में सीटी बजने से लेकर अंत में हूटर बजने तक कड़ी मेहनत करनी होगी और हर समय निरंतर रहना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अतिरिक्त प्रयास और फोकस टीम के प्रदर्शन के लिये अहम होगा, साथ ही रणनीति का सही तरह से कार्यान्वयन महत्वपूर्ण होगा। अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो नतीजे अपने आप ही मिल जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की