'मुसलमानों को भड़काने की साज़िश': शाहनवाज़ हुसैन का महमूद मदनी पर गंभीर आरोप

By अंकित सिंह | Dec 01, 2025

भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने सोमवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की भोपाल में की गई हालिया टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारतीय मुसलमानों को बेजोड़ अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है। साथ ही, उन्होंने समुदाय को भड़काने की कोशिशों के ख़िलाफ़ चेतावनी भी दी। "ज़ुल्म के ख़िलाफ़ जिहाद" संबंधी मदनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, हुसैन ने बयान की निंदा की और इसे भ्रामक और ख़तरनाक बताया।

 

इसे भी पढ़ें: TMC विधायक की बाबरी मस्जिद योजना पर BJP का तीखा हमला, दिलीप घोष बोले - यहां बाबर के नाम पर कुछ नहीं


हुसैन ने कहा कि मैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी द्वारा भोपाल में इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा, 'जब भी ज़ुल्म होगा, जिहाद होगा। यह कहकर कि जब भी ज़ुल्म होगा, जिहाद होगा, वह क्या समझा रहे हैं? भारत में ज़ुल्म कहाँ हो रहा है? मदनी पर मुसलमानों में अविश्वास और अशांति पैदा करने का आरोप लगाते हुए, हुसैन ने कहा कि मुसलमानों को भड़काने की साज़िश मत करो। वे मुसलमानों को भड़का रहे हैं और उन्हें टकराव के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। वह मुसलमानों में अविश्वास पैदा कर रहे हैं।


भाजपा नेता ने ज़ोर देकर कहा कि भारत में मुसलमानों को दुनिया भर में बेजोड़ सुरक्षा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भारत से बेहतर देश, हिंदू से बेहतर दोस्त, भारत से बेहतर संविधान या मोदी से बेहतर नेता नहीं मिल सकता। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय मुसलमान खुद मदनी के जिहाद के आह्वान को खारिज करते हैं। हुसैन ने मदनी की टिप्पणी की भी आलोचना की और सुप्रीम कोर्ट को "सर्वोच्च" न बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।

 

इसे भी पढ़ें: बंगाल के इन मुस्लिमों को ढूंढ़ कर क्या करेंगे मोदी-शाह? प्लान जानकर ममता के उड़ जाएंगे होश!


उन्होंने कहा कि उन्होंने उनसे भारतीय मुसलमानों के ठेकेदार न बनने और यह न कहने का आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च नहीं है। यह बयान भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ। मदनी ने शनिवार को भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की राष्ट्रीय शासी निकाय को संबोधित करते हुए न्यायिक स्वतंत्रता, अल्पसंख्यक अधिकारों, बुलडोजर कार्रवाई, भीड़ द्वारा हत्या और वक्फ संपत्तियों की जब्ती पर चिंता जताई थी। उन्होंने दावा किया कि बाबरी मस्जिद और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर आए फैसले इस बात का संकेत हैं कि अदालतें सरकार के दबाव में हैं।

प्रमुख खबरें

Kohrra 2 Trailer Out | पंजाब की धुंध में फिर उलझी हत्या की गुत्थी, बरुण सोबती के साथ मोना सिंह की जबरदस्त एंट्री

UGC Protests 2026 Live Updates: UGC New Rules पर Supreme Court का बड़ा फैसला, 2026 के नियमों पर रोक

Ajit Pawar का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमर रहें के नारों और आंसुओं के बीच विदा हुए दादा

Bed Bugs Home Remedies: Bed Bugs का आतंक होगा खत्म, किचन की ये चीजें हैं रामबाण, जानें Best Home Remedies