Delhi में 15 लाख रुपये की लूट के बाद सिपाही ने लुटेरे को पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2023

नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके में 15 लाख रुपये से अधिक की लूट के बाद भागने का प्रयास कर रहे एक हथियारबंद बदमाश को एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। यह घटना सोमवार शाम की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति से 15,09,370 रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस के अनुसार एपीजे स्कूल के सामने होटल रमाडा के पास सड़क पर दो बाइक सवार चार लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पुलिस के अनुसार रानी बाग पुलिस थाने के कांस्टेबल विवेक मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गये और उन्होंने उनमें से एक बदमाश अमरजीत को पकड़ लिया, जो पिस्तौल लिये हुए था।

इसे भी पढ़ें: Political class मीडिया में आलोचना को लेकर असहिष्णु हो गया है : थरूर

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमरजीत हरियाणा में हत्या के मामले सहित छह आपराधिक मामलों में शामिल है और जमानत पर था। विवेक ने कहा कि वह गश्त ड्यूटी पर था, तभी उसने देखा कि घटनास्थल के पास लोग जमा हैं। पुलिस के मुताबिक सिपाही ने बाइक रोकी तो लुटेरे मौके से भागने लगे। हालांकि, उनमें से एक जो पिस्तौल लिए हुए था, वह वहीं रुक गया। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने अमरजीत का पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कांस्टेबल के साहस की सराहना की।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील