Political class मीडिया में आलोचना को लेकर असहिष्णु हो गया है : थरूर

Shashi Tharoor
प्रतिरूप फोटो
ANI

तीन बार के सांसद और लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय मंडल के अध्यक्ष विजय दर्डा की किताब ‘‘रिंगसाइड : अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड’’ के विमोचन पर थरूर ने यह भी कहा कि मीडिया को भी ‘‘खुद को आईना दिखाना’’ चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक वर्ग मीडिया में अपनी आलोचना को लेकर असहिष्णु हो गया है और दोनों के बीच संबंधों के स्तर में धीरे-धीरे गिरावट आयी है। तीन बार के सांसद और लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय मंडल के अध्यक्ष विजय दर्डा की किताब ‘‘रिंगसाइड : अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड’’ के विमोचन पर थरूर ने यह भी कहा कि मीडिया को भी ‘‘खुद को आईना दिखाना’’ चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Delhi government ने कोरोना योद्धा के परिवार को एक करोड़ रुपये दिए

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा, ‘‘राजनीतिक वर्ग और मीडिया के बीच संबंधों के स्तर में धीरे-धीरे गिरावट आयी है। राजनीतिक वर्ग मीडिया में अपनी आलोचना को लेकर अब सहिष्णु नहीं रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़