नियमित कर्मचारियों को उनके अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ देने व अनुबंध सेवाकाल को कुल सेवा में जोडने हेतु मांग

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 09, 2021

शिमला  हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में भर्ती व पदोन्नति ( आर एवं पी ) नियमों के अंतर्गत कमीशन व बैच वाइज भर्ती द्वारा चयनित एवं नियुक्त नियमित कर्मचारियों को उनके अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ देने व अनुबंध सेवाकाल को कुल सेवा में जोडने हेतु मांग पत्र मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सलाहकार त्रिलोक जम्वाल को सौंपा गया।

 

 

इस प्रतिनिधमंडल की अध्यक्षता संगठन के महासचिव अनिल सेन ने की।प्रतिनिधिमंडल ने अपने पत्र में कहा हिमाचल अनुबंध नियमित्त- कर्मचारी संगठन हि.स. द्वारा आपसे निवेदन है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती व पदोन्नति नियमों के अंतर्गत चयन आयोग ( एहपीएसएससी हमीरपुर) व लोक सेवा आयोग ( एहपीएससी शिमला ) द्वारा आयोजित कमीशन व बैच- वाइज भर्ती द्वारा चयनित नियुक्त अनुबंध से नियुक्त किए जा चुके व नियमित हो रहे हजारों कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल रहा है , जिस कारण इन कर्मचारियों को उनकी अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुक्सान के साथ - साथ नियमित होने के बाद भी पदोन्नति में भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है जिसके कुछ तथ्य इस प्रकार से है। पूर्व में 5-7 वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितिकरण से पहले एक ही कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्न्त होकर अनुबंध पर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है ।

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल आयेंगे .. परमार व जयराम ठाकुर ने हिमाचल आने का न्योता दिया

 

शिक्षा विभाग में 2008 में बच जाइज भर्ती से नियुक्त अनुप्रभा निरासित टीजीटी आज तक टीजीटी ही है जबकि 2009 में भर्ती ( रेगुलर ) जेबीटी 2014 में टीजीटी पदोन्नत हुए उनमे से आज कुछ पीजीटी तक पदोन्नति पा गए हैं और कुछ शीघ्र ही पीजीटी होने वाले हैं , जबकि अनुबंध से नियुक्त टीजीटी बाद में नियुक्त हुए जेबीटी से कनिष्ठ है व पद वरिष्ठता में विरागति का शिकार है ।

 

 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार सेवा और समर्पण अभियान 17 सितम्बर से 07 अक्तूबर तक मनायेंगे : कशयप

 

वर्तमान समय में प्रदेश के हजारों कर्मचारी जो निर्धारित भर्ती न पदोन्नति नियमों को पूरा कर कर्मचारी चयन आयोग लोक सेवा आयोग व बैच वाइज़ माध्यम से विभिन्न विभागों में अनुबंध पर नियुक्त होने के बाद नियमित हुए हैं उनकी एक ही प्रमुख माग है , जो इस प्रकार से है “ सभी कमीशन व बैच वाइज भर्ती ( आर एवं पी नियम ) द्वारा चयनित , नियुक्त अनुबंध से नियमित प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को उनकी अनुबंध / नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता दी जाए और अनुबंध काल को सेवाकाल में जोड़ा जाए ( Seniority from date of appointment ) " हमें पूर्ण उम्मीद य विलास है कि आप इस जायज माग पर शानिशी निर्णय लेंगे व हजारों अनुयध से नियमित हजारों कर्मचारियों को लाभास्थित व गौरवान्वित करने की अनुरुमपा करमा

प्रमुख खबरें

Valentines Week पर Partner को करें Impress, ये Red Dress Designs देंगे आपको Perfect Look

24 घंटे में बदला बाजार का मूड! Record High के बाद Gold-Silver Price में ऐतिहासिक गिरावट

घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है, Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा