शास्त्री और सहयोगी स्टाफ का अनुबंध विश्व कप के बाद 45 दिन के लिये बढेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2019

नयी दिल्ली। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ का अनुबंध विश्व कप के बाद भी 45 दिन के लिये बढाया जायेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति विश्व कप के बाद सभी पदों के लिये इंटरव्यू लेगी। 

सीओए की बैठक का ब्यौरा बीसीसीआई की वेबसाइट पर डाला गया है। इसमें कहा गया, ‘‘सीओए ने तय किया है कि सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल अस्थायी आधार पर 45 दिन के लिये बढाया जाये। सहयोगी स्टाफ के लिये इंटरव्यू विश्व कप के बाद लिये जायेंगे।’’ सहयोगी स्टाफ में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण