Noida में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत, परिजनों को मुआवजा देने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के हिंडन विहार में बिजली ठीक करते समय करंट लगने से एक संविदाकर्मी की मौत हो गई। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 47 के बिजली उप केंद्र से हिंडन विहार में बिजली आपूर्ति होती है और बुधवार रात को लाइन में कुछ खराबी आ गई।

उन्होंने बताया कि इसे ठीक करने के लिए संविदा कर्मी संतोष कुमार, विनीत कुमार और तालिब खान को भेजा गया। सैनी ने बताया कि विनीत और तालिब लाइन ठीक करने के काम में लग गएऔर संतोष ट्रांसफार्मर के पास किसी काम से गया, उसे वहां करंट लग गया और वह गिर गया।

उन्होंने बताया कि उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जिहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद संविदा कर्मियों में भारी रोष है। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal Row: दिल्ली पुलिस का दावा, CCTV कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली, AAP ने छवि खराब करने का लगाया आरोप

मुंबई के फ्लैट में बुजुर्ग फंदे से लटका मिला, पत्नी भी मृत पायी गयी

Sumitranandan Pant Birth Anniversary: प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाते थे सुमित्रानंदन पंत, महज 7 साल की उम्र से लिखने लगे थे कविताएं

30 हजार का कत्ल-ए-आम, अमेरिका लगा चुका है प्रतिबंध, कौन थे ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी