रेमडेसिविर मामले में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस के नेता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2021

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने प्रमुख एंटी-वायरल दवा रेमडेसिविर की खरीद और वितरण के मुद्दे पर राज्य भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के खिलाफ बृहस्पतिवार को गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।। गौरतलब है कि राज्य भाजपा ने अपने सूरत कार्यालय से 10 अप्रैल से रेमडेसिविर की 5,000 शीशियों का नि:शुल्क वितरण शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक संबंधी EC के फैसले को लेकर मैं धरना नहीं दूंगा: दिलीप घोष

बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय के समक्ष दायर अपनी याचिका में, कांग्रेस नेता ने पाटिल और सूरत के भाजपा विधायक हर्ष सांघवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि सांघवी फार्मेसी एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं का उल्लंघन कर दवा के वितरण में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की मदद कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress