Copa America: ब्राजील कोच टिटे ने कहा, मेस्सी को हार के बाद विजेता का सम्मान करना चाहिये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

रियो दि जिनेरियो। ब्राजील के कोच टिटे ने लियोनेल मेस्सी से विजेता का सम्मान करने को कहा चूंकि अर्जेंटीना के कप्तान ने दावा किया था कि कोपा अमेरिका ‘फिक्स’ था और इसी वजह से ब्राजील जीता। ब्राजील ने पेरू को 3.1 से हराकर खिताब जीता। 

टिटे ने कहा कि मेस्सी को हमारे प्रति कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिये। उसे समझना होगा और स्वीकार करना होगा कि वह हारा है। ब्राजील ने विवादास्पद सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को 2.0 से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की

कोच ने कहा कि हम कई मैचों में रैफरी के गलत फैसलों का शिकार हुए जिसमें विश्व कप भी शामिल है। मेस्सी महान खिलाड़ी है और उससे काफी दबाव पड़ता है। मेस्सी को तीसरे स्थान के मुकाबले में चिली के खिलाफ विवादित ढंग से कार्ड दिखाया गया जिसके बाद उन्होंने दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की शीर्ष ईकाई की निंदा की थी। अर्जेंटीना ने उस मैच में चिली को 2.1 से हराया था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील