Copa America: ईडुआरडो वर्गास की दो गोल से चिली ने जापान को 4-0 से रौंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

साओ पाउलो। ईडुआरडो वर्गास की दो गोल की मदद से चिली ने कोपा अमेरिका खिताब के बचाव का अभियान सोमवार को जापान पर 4-0 की जीत के साथ शुरू किया। जापान की टीम इस टूर्नामेंट में एशिया से आमंत्रित दो टीमों में से एक है। वर्गास ने दोनों गोल मैच के दूसरे हाफ में किये। 

इसे भी पढ़ें: फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 101वें स्थान पर बरकरार

पिछले दो सत्र (2015, 2016) में चैम्पियन रही टीम के लिए एरिक पुलगर ने 41वें मिनट में पहला गोल किया जबकि वर्गास ने 54वें मिनट में इस बढ़त को दोगुना किया। एलेक्सिस सांजेच ने इसके बाद मैच के 82वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। इसके एक मिनट के बाद ही वर्गास ने अपना दूसरा गोल की टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के साथ ही चिली की टीम ग्रुप सी की तालिका में उरुगवे के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी। उरुगवे ने भी इसी अंतर से इक्वाडोर को हराया था। 

प्रमुख खबरें

शेखर सुमन ने कहा, बेटे आयुष की मौत के बाद उन्होंनेघर से हर धार्मिक मूर्ति को बाहर फेंक दिया

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video

Andhra Pradesh Assembly Elections: क्या आंध्र प्रदेश में TDP की टूटती सांस को फिर मिलेगा सहारा, समझिए समीकरण

संदेशखाली की घटना को अभिषेक बनर्जी ने बताया मनगढ़ंत, स्टिंग वीडियो से गरमाई बंगाल की सियासत