Copa America: गलेसी ने सुआरेज के किक को रोककर पेरू को सेमीफाइनल में पहुंचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019

सल्वाडोर। गोलकीपर पेड्रो गलेसी ने पेनल्टी शूटआउट में उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज की स्पॉट किक को रोककर पेरू को कोपा अमेरिका कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शनिवार को खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय में गोलरहित ड्रा पर छूटा जिसके बाद इसका फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें पेरू ने 5-4 के अंतर से जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान मिस्र ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के अंतिम 16 में जगह पक्की की

अपने पिछले मैच में ब्राजील से 5-0 से करारी शिकस्त झेलने वाले पेरू ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट के पिछले चार सत्र में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच बराबरी पर छूटने के बाद उरूग्वे के लिए पहला स्पॉट किक सुआरेज ने लगाया जिसे गलेसी ने गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया। 

इसे भी पढ़ें: लाइके मार्टन्स के जबरदस्त गोल से नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

कोपा अमेरिका कप के खिताब को 1939 और 1975 में जीत चुके पेरू की टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन चिली से भिड़ेगी। उरुग्वे ने हालांकि निर्धारित समय में तीन गोल किये लेकिन इन तीनों गोल को रद्द कर दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा